Health
Consume these fruits which look like watermelon in summer season, your health will be improved. – News18 हिंदी
01
गर्मी में हर कोई हाल बेहाल हो रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा गर्मी में पानी की कमी को दूर करने के लिए तरबूज के फल का सेवन किया जाता है. तरबूज फाइबर, , आयरन और विटामिन-ए, सी व बी से समृद्ध होता है, लेकिन इस फल को सबसे ज्यादा खास इसमें मौजूद लाइकोपीन नामक तत्व बनाता है. यह तत्व एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और इसी से फल गहरा लाल रंग वाला होता है. यह ऑक्सिडेंट स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के साथ-साथ रक्तचाप के स्तर को भी कम कर सकता है.