Applications for JEE-Advanced 2024 started, only EWS certificate after April 1 will be valid. – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/कोटा राजः देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. यह परीक्षा इस साल आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई है. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा 26 मई को दो पारियों में देश के 300 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल शाम 5 बजे से शुरू होगी.
आवेदन के लिए जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर और बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र चुनकर 10वीं-12वीं की अंक तालिका और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. विशेषकर ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा. एक अप्रैल के बाद सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में विद्यार्थी इनफार्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिससे विद्यार्थी को कैटेगरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए काउंसलिंग में सीट आवंटन तक का समय मिल जाएगा.
देश के किसी भी शहर में चुने सेंटर
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने लोकल 18 को बताया कि आवेदन के दौरान विद्यार्थी देश के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुन सकता है. इन परीक्षा केन्द्रों जेईई-मेन की परीक्षा में चुने हुए परीक्षा केन्द्रों से कोई संबंध नहीं होगा. दस्तावेज अपलोड कर विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. यह परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लड़कों के लिए 3200, एससी-एसटी छात्रों और सभी छात्राओं के लिए 1600 रुपए रखा गया है.
यह भी पढ़ें- बिना कोचिंग…घर में रहकर की पढ़ाई, JEE Main में आशीष ले आए 99.36 प्रतिशत अंक, मंत्री भी बधाई देने पर हुए मजबूर
ऐसे करें आवेदन
जेईई-एडवांस के आवेदन में विद्यार्थियों की मूलभूत जानकारी जैसे कि विद्यार्थी, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, जन्म तारीख, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं व 12वीं की जानकारी जैसी सूचनाएं जेईई मेन के आवेदन से ही ले ली जाती है. इनमें विद्यार्थी बदलाव भी नहीं कर सकते हैं. यदि किसी विद्यार्थी ने जेईई-मेन में त्रुटि पूर्वक कैटेगरी में आवेदन कर दिया है और उसके पास कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं है तो वह एडवांस के आवेदन के दौरान सामान्य श्रेणी में दिए गए विकल्प पर जाकर आवेदन कर सकता है.
.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 19:05 IST