गर्मी की छुट्टियों में घर बैठे करें पूरी पढा़ई, शिक्षा विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल, इसमें हैं 28 कोर्स

अलवर. स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो चुकी है. वैसे तो ये वक्त मौज मस्ती, खेल-कूद और सैर सपाटे का है. लेकिन कुछ बच्चे पढ़ना भी चाहते हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी सहूलियत दी है. विभाग ने स्वयं पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें घर बैठे बच्चे अपना पूरा कोर्स कर सकते हैं.
गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट्स की शिक्षा का ध्यान रखते हुए अलवर में शिक्षा विभाग ने पहल की है. गर्मी की छुट्टियों में भी घर बैठे-बैठे स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स 11 विषयों के 28 कोर्स घर बैठे बैठे पूरे कर सकते हैं. यह करने के लिए स्टूडेंट्स खुद पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
घर बैठे पढ़ाईइस बारे में अलवर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने जानकारी दी. आमतौर पर स्टूडेंट्स गर्मी की छुट्टियां मौज मस्ती करते हुए बिताते हैं. लेकिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नवाचार शुरू किया है. इसके तहत कोई भी स्टूडेंट अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है. विभाग ने पोर्टल लॉन्च किया है. इसमें अच्छी गुणवत्ता सामग्री डाली गई है. 16 मई के बाद सभी स्कूलों में अवकाश हो जाएगा. इसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करके समय का सदुपयोग कर सकेंगे.
11वीं-12वीं के लिए कोर्सकक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी. इसमें दोनों क्लास के 11 विषयों के 28 कोर्स को ऑनलाइन किया गया है. इसमें 11 वीं और 12वीं के वो सभी विद्यार्थी एनरोल हो सकते हैं जिनके विद्यालय में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाती हैं.
गर्मी की छुट्टियों में एक्स्ट्रा ज्ञानइस योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ सरकारी और निजी दोनों स्कूल के विद्यार्थी ले सकते हैं. शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. पोर्टल पर 30 सितंबर तक कोर्स चलेगा. पोर्टल पर शुरू किए गए 28 कोर्सेज में से 16 कोर्स 11वीं के शेष 12वीं के हैं. इनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकॉनोमिक्स, बॉयोलोजी, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइकोलॉजी, फिजिक्स और सोश्योलॉजी सहित कई विषय शामिल किए गए हैं. ई- सामग्री, ई-शिक्षण और विद्यार्थी स्वमूल्यांकन (टेस्ट) पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.
.
Tags: Alwar News, Better education opportunities, Local18
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 20:22 IST