Special train will run for Shyam devotees, know the stoppage station and time table – हिंदी

सीकर. रेल यात्रा कर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने खाटूश्यामजी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेल चलने से खाटूश्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.
ये रहेगा समयउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी रींगस स्पेशल रेल के चलने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. यह ट्रेन इस महीने कुछ दिनों का अंतराल देकर 9 दिन रेवाड़ी से रींगस जाएगी. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 4, 5, 11, 12, 18, 19, 23, 25 व 26 मई को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी. इसके बाद कई स्टेशनों पर रुककर श्याम भक्तों को लेकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार रींगस रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा 4, 5, 11, 12, 18, 19, 23, 25 व 26 मई को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी रेवाड़ी से रींगस जाने वाली इस स्पेशल टेन का समय भी भक्तों की सहूलियत को देखकर रखा गया है. रेवाड़ी से आते हुए यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी. जहां से रोजाना हजारों श्याम भक्त इस ट्रेन में बैठेंगे और बाबा शाम के दर्शन करने के लिए खाटूश्याम जी आएंगे.
सोना और चांदी की रेट में जबरदस्त गिरावट, खरीदने का है अच्छा मौका, चेक करें लेटेस्ट रेट
रींगस के बाद आना होगा खाटूश्याम जीरींगस से खाटूश्याम जी की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है. स्पेशल रेल से रींगस आने के बाद श्रद्धालुओं को बस या कार के माध्यम से खाटूश्याम जी आना होगा. रेलवे ने खाटूश्याम जी में भी रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. खाटूश्याम जी में रेलवे स्टेशन बनने के बाद श्रद्धालु सीधा खाटूश्याम जी आ सकेंगे.
.
Tags: Indian Railways, Khatu Shyam Yatra, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 12:22 IST