राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर लीक 2021: 25 आरोपी, 2300 पेज की चार्जशीट, SOG ने शामिल किए 17 ट्रेनी SI के नाम
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में गुरुवार को एसओजी ने मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चालान पेश किया. यह चार्जशीट 2 हजार 369 पन्नों की है. इसमें एसओजी ने 17 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और पेपर लीक गिरोह के सरगना जगदीश विश्नोई सहित 25 आरोपियों के खिलाफ संगीन आरोप लगाए है. इनके काफी सारे अहम तथ्य और सबूत पेश किए है. चार्जशीट में एसओजी ने नकल माफिया और ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ 6 नई धाराएं जोड़ी है. इनमें 470, 470 ए, 408, 409/34, 201 और 120 बी आईपीसी शामिल है.
जानकारी के अनुसार एसओजी ने करीब 2 महीने पहले एसआई पेपर लीक केस का पर्दाफाश किया था. इसमें जांच कर करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट की कॉपी 4 मई को आरोपी पक्ष को उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद कोर्ट में चालान पर बहस ट्रायल पूरी होने के बाद कोर्ट नकल प्रकरण में अपना फैसला सुनाएगी. गुरुवार को चार्जशीट पेशी के दौरान एसओजी के 3 आरपीएस अफसरों सहित 15 पुलिसकर्मी कोर्ट पहुंचे थे.
859 पदों पर 13 से 15 सितंबर के बीच हुई थी एसआई भर्ती परीक्षा
आपको बता दें कि 859 पदों पर एसआई भर्ती परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 के बीच राजस्थान में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 14 और 15 सितंबर को जयपुरमें हसनपुरा स्थित रवींद्र बाल भारती स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से पेपर को आउट करवाया गया. इसमें केंद्राधीक्षक राजेश खंडेलवाल ने पेपर माफिया का सहयोग किया. प्रदेश में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही पेपर लीक प्रकरणों की जांच और दोषियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए एसआईटी की घोषणा की थी. इसकी जिम्मेदारी एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई.
एसआईटी ने इसी साल मार्च के महीने में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक का खुलासा करते हुए करीब 29 ट्रेनी एसआई सहित 40 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें कई ट्रेनी एसआई की हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो गई थी. एसआई भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने भले ही 2 महीनाें में 25 आरोपियों के खिलाफ जांच कर चार्जशीट पेश कर दी है, लेकिन एसओजी की इस पेपर लीक कांड की जांच पर ब्रेक नहीं लगा है. यह जांच जारी रहने वाली है, जिसमें आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी एसओजी की तरफ से देखने को मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 17:26 IST