Success story Outside coaching, daughter studied inside father school and will become an engineer. – हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा:- कहते हैं कोटा की हवा में पढ़ाई है. यहां का माहौल छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देता है. कोटा से सफलता के कई किस्से सुनने को मिलते हैं. इस बार कहानी एक ऐसे पिता की है, जो परिवार पालने के लिए कोटा के रोड नं.1 पर रिलायबल इंस्टीट्यूट के सामने जूस की थड़ी लगाते हैं. रिलायबल कोचिंग टीचर्स को बेटी के बारे में बताया था, तो उन्होंने बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली. यहां इंस्टीट्यूट के शिवशक्ति सर ने फीस में रियायत की और उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. बेटी ने मेहनत की और पहले चांस में 12वीं के साथ जेईई-मेंस क्रैक किया और अब एडवांस्ड की तैयारी कर रही है. बेटी करीना ने जेईई मेन में एससी कैटेगरी रैंक 43367 प्राप्त किया है. ओवरआल रैंक 586985 है और एनटीए स्कोर 61.0211990 है. करीना ने दसवीं में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.
कोरोना के बाद रहने का किया फैसलाकरीना के चाचा करण कुमार ने बताया कि कोटा हमारे हर कदम पर साथ रहा है. दिल्ली से यहां आए थे, तो पता नहीं था कि जीवन का इतना समय यहां बीतेगा. यहां काम करना शुरू किया, तो लोगों से मेल-मिलाप बढ़ा और कोविड में उनका अपनापन नजर आया. हमें लॉकडाउन के दौरान पूरा सहयोग मिला. इसके बाद लगा कि कोटा में रहकर ही स्टूडेंट्स के लिए कुछ करते हैं, तो थड़ी लगाकर काम करना शुरू कर दिया. यहां पूरे देश से आकर स्टूडेंट करियर बनाते हैं. करीना पढ़ाई में अच्छी थी, तो सोचा कि उसको भी कोटा बुला लें. परिवार में चर्चा की और साल 2023 में करीना को कोटा बुलाया. मेरी थड़ी के सामने ही रिलायबल इंस्टीट्यूट संचालित है. वहां के मेंटोर शिवशक्ति सर ने हमारी स्थिति देखकर दोनों साल फीस में रियायत दी.
ये भी पढ़ें:- अब राजस्थान में मनचलो की होगी खटिया खड़ी! एक कॉल पर आएगी एंटी रोमियो स्क्वॉड, नोट कर लें नंबर
रिलायबल से मिला सपोर्टकरीना ने बताया कि मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि कोटा जाकर जेईई की तैयारी कर सकूंगी. कोटा में पापा-चाचा आए, तो उन्हें लगा कि मुझे यहां आना चाहिए. कोटा के बारे में जितना सुना था, उससे भी अच्छा शहर है. रिलायबल में मुझे पूरा सपोर्ट मिला. पढ़ने का इतना अच्छा माहौल मिला कि मैं अपना सपना साकार करने की तरफ बढ़ रही हूं. अभी तो एडवांस्ड क्रैक करने की तैयारी कर रही हूं और आगे आईआईटी से बीटेक करना चाहती हूं.
Tags: Jee main, Jee main result, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 15:44 IST