This medicine is a storehouse of properties. Once used, the body will not get sick – हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर:- प्रकृति में औषधीक गुणों से भरपूर विभिन्न प्रकार की औषधियां होती हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से छुटकारा दिलाती हैं. बता दें कि कुछ औषधीयां ऐसी होती हैं, जिन्हे खाया भी जा सकता है और लगाया भी जाता है. आज हम ऐसी ही एक औषधि के बारे में बात कर रहे हैं. घृतकुमारी एलोवेरा स्वास्थ्य के साथ-साथ बाल और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसका उपयोग सदियों से औषधीय गुणों के लिए रूप मे किया जा रहा है. एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग अलग-अलग मर्ज की दवा के तौर पर किया जाता है.
इन रोगो के लिए यह औषधि है फायदेमंदराजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भरतपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश दीक्षित से बात करने पर उन्होंने लोकल18 को बताया कि हमारे गांव एवं घरों के आसपास और बाग बगीचों में यह औषधि देखने को मिल जाता है. इस औषधि के गजब के फायदे होते हैं. लोग अपने घरों के गार्डन में सजाने के लिए भी इसे लगाते हैं. अगर इस औषधि के फायदे के बारे में बात की जाए, तो यह पोषक तत्वों से भरपूर कई स्वास्थ्य परेशानियों को दूर करने में मददगार है. इसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं.
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो डाइजेशन से जुड़ी समस्या जैसे सूजन, कब्ज और इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम को ठीक करने में मदद करते हैं. इसमें इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने वाले गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने के लिए जरूरी हैं. इसके साथ-साथ यह स्कीन के लिए भी काफी अच्छी होता है. इसे लगाने से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे की समस्या ठीक हो जाती हैं और चेहरा ग्लो करता है.
ये भी पढ़ें:- सात समंदर पार से आया ये दुर्लभ पक्षी, जख्मी हालत में हुआ रेस्क्यू, इस शख्स ने इलाज के बाद किया अजाद
इस प्रकार करें औषधि का उपयोगडॉ. दीक्षित Local18 को आगे बताते हैं कि इस औषधि का उपयोग हमें डॉक्टरों की सलाह और देखरेख में करना चाहिए. इस औषधि को आप जूस बनाकर सेवन कर सकते हैं. ये सबसे आसान तरीकों में से एक है. एलोवेरा को सलाद सूप और स्टॉज में भी आसानी से मिलाकर सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा आप इसके लड्डू बनाकर के भी खा सकते हैं. इसके लड्डू और जूस का सेवन रोजाना करने से शरीर की विभिन्न प्रकार की बीमारियां गायब हो जाती हैं.
Tags: Bharatpur News, Health News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 11:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.