Rajasthan

Outcry over water in Alwar, but this institute is providing 400 tankers of water daily at its own expense – हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर: गर्मियों के तेवर को देखकर पानी के तेवर अब ढीले हो चुके हैं. पूरे अलवर शहर में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. तो वहीं दूसरी ओर इस समस्या से लोगों को निजात दिलाते हुए ठंडा पानी पिलाने के लिए अलवर शहर की सेठ सांवरिया मित्र मंडल लोगों को निशुल्क 4 महीने तक जल सेवा उपलब्ध करवाता है. इस संस्थान की ओर से यह कार्य चार माह के लिए किया जाता है. जिससे बाजार आने वाले ग्राहकों वह राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए मिल सके.

सेठ सांवरिया मित्र मंडल के सदस्य अनिल ने बताया कि अलवर शहर में पानी की समस्या को देखते हुए सेठ सांवरिया मित्र मंडल बनाया गया. लोग बाजारों में दुकान पर जाकर पानी की मांग करते हैं, इसको देखकर शहर के व्यापारियों ने एक समूह बनाकर इस जल सेवा की शुरुआत की. यह प्याऊ गर्मियों के समय में 4 महीने तक संचालित रहती है. अनिल ने बताया कि हर दिन यहां पर करीब 400 कैंपर की खपत रहती है. जिसमें आरो का मिनरल वाटर लोगों को पिलाया जाता है.

सुबह 7 से रात 9 बजे तक संचालितअनिल ने बताया सेट सांवरिया मित्र मंडल में करीब व्यापारियों का 120 लोगों का ग्रुप है. जिनके द्वारा यह प्याऊ पिछले 11 सालों से संचालित की जाती रही है. यह प्याऊ सुबह 7 से रात 9 बजे तक संचालित रहती हैं. इस प्यार की मदद से यहां आने वाले लोगों को ठंडा पानी मिलता है यह संस्था गर्मियों में लोगों को पानी की व्यवस्था करने के लिए सेवा भाव से अपना काम करती रही है.

सेवा भाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है लोगअनिल ने बताया कि हमारी प्याऊ में दिन में चार बार ठंडा पानी भरा जाता है. साथ ही यहां पर सेवा भाव के लिए आदमी अपने आप ही आते हैं. जिसमें विशेष कर बुजुर्ग व बच्चों का उत्साह देखने को मिलता है. वह खुद ही प्याऊ पर बैठकर लोगों को पानी पिलाकर सेवा भाव करते हैं.

ऐसी और प्याऊ खुले तो हो सहूलियतअनिल ने बताया कि अलवर शहर में पानी को लेकर जगह-जगह पर जाम व टंकियो पर चढ़कर प्रदर्शन किए जाते हैं. यदि शहर में ऐसी प्याऊ जगह लगाई जाए तो आने वाले लोगों के लिए सहूलियत होगी. जिससे गर्मी में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को ठंडा पानी पीने को मिल सकेगा.

Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 12:33 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj