WhatsApp पर आ रहा है स्टेटस से जुड़ा खास फीचर, मिलेगा अलग तरह का नोटिफिकेशन!

वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए आए दिन नए फीचर लाता रहता है, और अब कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है. मालूम हुआ है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस स्टेटस अपडेट के लिए एक नए नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला ऐप यूज़र्स को नए स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करने के लिए अडिशनल सुविधाओं की खोज कर रहा है. वॉट्सऐप मौजूदा समय में एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट से नए unseen स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करेगा, जिसे ऐप के आने वाले अपडेट में शामिल किया जाएगा.
हालांकि ये क्लियर नहीं है कि यूज़र को ऐप में लगाए गए हर ऐप के लिए स्टेटस नोटिफिशन मिलेगा या इसके लिए कोई नियम बनाया जाएगा. इस केस में में ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि अलर्ट तब मिले जब यूज़र किसी स्टेटस में मेंशन किया गया हो और उसने उस स्टेटस को न देखा हो.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
इसका मतलब ये हुआ है कि ये फीचर इस मकसद के लिए है जिससे कि यूज़र्स से कुछ भी ऐसा न छूटे जो कि उनसे जुड़ा हुआ हो और उनके काम का हो.
Photo: WABetaInfo.
वॉट्सऐप यूज़र्स को उनके पसंदीदा कॉन्टैक्ट से अनदेखे स्टेटस अपडेट के बारे में सूचित करने को प्राथमिकता दे सकता है, जिससे आपस में रिश्तों में मिठास रहे और एक दूसरे का अपडेट मिलता रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फीटर अभी टेस्टिंग स्टेज में है और ये आने वाले अपडेट में उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गर्मी में कूलर इस्तेमाल करने से पहले ज़रूर कर लें ये 3 काम, मिलेगी AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा!
लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉकहाल ही एक और नया खास फीचर सामने आ गया है, जिससे कि सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी. नया फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉक है. वॉट्सऐप ने पिछले साल चैट लॉक फीचर की पेशकश की थी, और इसके तहत चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती हैं. अब कंपनी ने चैट लॉक फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश किया जा रहा है.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 09:01 IST