शेयर मार्केट से करनी है कमाई तो चेक कर लें बैंक बैलेंस, अगले हफ्ते 4 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका
हाइलाइट्स
मुक्का प्रोटीन का आईपीओ 26 फरवरी को ओपन होगा.प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ में 27 फरवरी से खुलेगा. भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ 28 फरवरी को लॉन्च होगा.
नई दिल्ली. साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट पूरी गुलजार है. साल 2024 में अब तक कई आईपीओ मार्केट में दस्तक दे चुके हैं. इनमें से कुछ इश्यू ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है तो कुछ में पैसा लगाने वालों को घाटा हुआ है. 26 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में भी चार आईपीओ (IPO Next IPO) में पैसा लगाने का मौका आपको मिलेगा. इसलिए आपको अभी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर लेना चाहिए. खास बात यह है कि अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले सभी आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ हैं. यानी इनकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी.
इन चारों आईपीओ की पूरी डिटेल हम आपको तो देंगे ही साथ ही यह भी बताएंगे की ग्रे मार्केट से इन आईपीओ को लेकर कैसे संकेत मिल रहे हैं. यहां यह जान लेना जरूरी है कि किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर कर लेनी चाहिए. किसी टिप या सोशल मीडिया पर चल रही जानकारियों को सही मानकर नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है.
ये भी पढ़ें- चार महीनों में 75 फीसदी रिटर्न, ब्रोकरेज को और तेजी आने की उम्मीद, आखिर क्यों रॉकेट बना हुआ है एलआई शेयर
मुक्का प्रोटीन आईपीओ (Mukka Proteins IPO)देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन का आईपीओ 26 फरवरी को ओपन होगा. इश्यू के शेयरों के लिए निवेशक 28 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ का साइज 225 करोड़ रुपये है. आईपीओ का प्राइस बैंड 25-30 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ के 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों, 50 क्यूआईबी और 15 फीसदी एनआईआई के लिए आरक्षित है. 1 लॉट में 525 शेयर हैं. यानी आपको कम से कम 14,700 रुपये लगाने होंगे. ग्रे मार्केट में मुक्का प्रोटीन आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर 12 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ (Platinum Industries IPO)प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ में 27 फरवरी से 29 फरवरी तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी स्टेबलाइजर्स के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का कुल साइज 216 करोड़ रुपये है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 35 फीसदी, क्वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर के लिए 15 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा आरक्षित है. ग्रे मार्केट में प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का शेयर 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO)इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है. 320 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 329 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल के जरिए 70,42,200 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. आईपीओ के 1 लॉट में 100 शेयर हैं. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आपको कम से कम 14,200 रुपये लगाने होंगे. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 95 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
भारत हाईवेज इनविट आईपीओ (Bharat Highways InvIT IPO)भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ 28 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. भारत हाईवेज इनविट एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है. भारत हाईवेज इनविट आईपीओ का प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का साइज 2500 करोड़ रुपये है. 1 लॉट में 150 शेयर हैं.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 07:29 IST