सूर्यकुमार ने छक्के से जमाया शतक, मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को दमदार जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने आखिर में कप्तान पैट कमिंस की तेज पारी की बदौलत 8 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने आसानी से 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. तेज तर्रार शुरुआत करने वाली टीम को मुंबई के गेंदबाजों ने रन बनाने का मौका नहीं दिया. अभिषेक शर्मा महज 11 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर 48 रन की पारी खेली. आखिर में आकर कप्तान पैट कमिंस ने 17 बॉल पर 35 रन की पारी खेलते हुए टीम को 173 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 23:12 IST