पूसा ने गेंहू की नई किस्म खोजी, बंपर होगी पैदावार, पहली बार किसानों को मिलेगा यह बीज
नई दिल्ली. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएआरआई-पूसा) दिल्ली ने गेंहू की नई किस्म की खोज की है, जो कमेटी द्वारा नोटिफाइड हो चुकी है. यानी इस बार किसानों को यह नया बीज मिल सकेगा. यह विषाणुरोधी होगा और पैदावार भी बंपर होगी. किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कुछ कंपनियों के साथ ओएमयू साइन किया जा रहा है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा दिल्ली एचडी 3386 बीज खोजा है, जो उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों में सिंचित एवं समय से बुआई के लिए बेहतर किस्म है. पहली बार किसानों को अक्तूबर से यह बीज बीज पूसा संस्थान दिल्ली से मिलेगा. इसके अलावा कुछ चुनिंदा विक्रेताओं के साथ एमओयू साइन किया जाएगा. जिससे वहीं पर किसानों पर यह बीज मिल सकेगा. एमओयू की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी और विक्रेताओं की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिससे किसान अपने आसपास के विक्रेता के पास से बीज ले सकेंगे.देश
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 10:24 IST