Entertainment
‘आप पंजाबी नहीं हो..’ 26 साल के रैपर ने दिलजीत दोसांझ से कहा, फिर अमर सिंह चमकीला ने अपने जवाब से किया मुंह बंद
06
गौरतलब है कि एक बातचीत में अमर सिंह चमकीला दिलजीत के लुक के बारे में बताते हुए इम्तियाज ने रेडियो नशा से कहा था, ‘मैं उनकी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हां, दिलजीत ने विग पहना है. वो विग उनकी पगड़ी की तरह ही है. इस फिल्म के लिए उन्होंने एक भी बाल की कुर्बानी नहीं दी है. क्योंकि उन्होंने एक किरदार निभाया था और उन्हें पता था कि चमकीला कैसे दिखते हैं, इसलिए वो विग के साथ उस किरदार को देखने में कामयाब रहे. उन्होंने बहुत ईमानदारी से और बहुत अच्छे इरादों के साथ यह लुक अपनाया.’