Rajasthan
Wedding Haldi Rituals: शादी से पहले जानें क्यों होती है हल्दी की रश्म! #local18shorts

वैदिक रीति—रिवाजों के अनुसार होने वाली भारतीय शादियों में कई अनोखी व उपयोगी रस्में निभाई जाती हैं. इन रस्मों के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं तो परंपराए भी हैं. ऐसी ही एक रस्म है, हल्दी की रस्म. शादी से पहले दुल्हन और दुल्हे के घर में यह रस्म निभाई जाती है.