बिहार पुलिस ने जारी किया क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का वीडियो, किससे है इसका सीधा कनेक्शन

वैशाली. इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुमराह के सटीक यॉर्कर की तरह बिहार पुलिस भी अपराधियों को सीधा बोल्ड करने की योजना पर काम कर रही है. अपराधियों तक मैसेज पहुंचाने के लिए वो सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. मकसद यही है अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचें
अगर आप किसी भी तरह का अपराध कर यह सोचते हैं कि आप बच जाएंगे तो आप गलत हैं क्योंकि बिहार पुलिस ना सिर्फ आपको ढूंढ लेगी बल्कि क्लीन बोल्ड कर जेल की हवा भी खिला देगी. बिहार में क्राइम कंट्रोल और अपराधियों तक पुलिस की पहुंच बताने के लिए बिहार पुलिस ने अनोखा तरीका ढूंढ़ लिया है.
बुमराह के सहारे गुमराह लोगों को चेतावनीवैशाली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर बिहार पुलिस का वीडियो अपलोड किया है. ये वीडियो चर्चा में है. इसमें यह चेताया गया है अगर आप किसी भी तरह का अपराध करते हैं तो पुलिस आपको ढूंढ़ ही लेगी. इस वीडियो को अब तक 1.9k लाइक भी मिल चुके हैं. देश में अभी क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस मौके का फायदा उठाने और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का बिहार पुलिस ने सटीक तरीका अपनाया है.
…पुलिस ढूंढ़ ही लेगीभारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा अपराध, साइबर फ्रॉड, वितीय धोखाधड़ी, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सहित किसी भी तरह का गलत काम अगर कोई करता है तो बिहार पुलिस ऐसे अपराधियों को क्लीन बोल्ड कर देगी. उन्हें सलाखों के पीछे भेज देगी. बिहार पुलिस लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है.
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 18:38 IST