Rajasthan
बीकानेर में जमीन धंसी-बाड़मेर में फटी अब झुंझुनू में निकल रहे हैं बुलबुले

Ajab Gajab. झुंझुनूं के मण्डावा मोड़ स्थित मान कॉम्पलेक्स के पास सड़क किनारे एक हिस्से में जमीन से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे थे. इसका सिलसिला बीते कुछ दिन से जारी है. स्थानीय लोग भी हैरान है और वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. सब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं बीकानेर बाड़मेर की तरह झुंझुनूं में तो मिट्टी नहीं ढह जाएगी.