Tech

गर्लफ्रेंड खोजने का नया तरीका, टेक्नोलॉजी का किया भरपूर इस्तेमाल, लोग बोले- शाबाश बेटा!

सिंगल लोगों की मदद करने के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं, और बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो डेटिंग ऐप्स या किसी ऐसे प्लैटफॉर्म को यूज़ नहीं करते हैं, और कुछ ऐसे भी हैं जो पार्टनर को तलाशने का नया-नया तरीका ट्राय करते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है. दरअसल 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एड शीरन के म्युज़िक कॉन्सर्ट में एक चीज़ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, और फिर ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया.

कॉन्सर्ट की भीड़ में एक ऐसा शख्स देखा गया है जिसकी टी-शर्ट काफी यूनीक थी. उस लड़के के टी-शर्ट पर एक QR कोड प्रिंटेड था, जिसके साथ एक मैसज भी लिखा है. मैसेज था, ‘For Single People Only’ यानी सिर्फ सिंगल लोगों के लिए.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

X यूज़र, श्वेता कुकरेजा और नेहा ने क्यूआर कोड के पीछे के रहस्य का खुलासा करते हुए आदमी की टी-शर्ट की तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की है. पता चला कि ये शख्स 22 साल का हार्दिक नाम का युवक है और क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप सीधे उसकी टिंडर प्रोफाइल पर पहुंच जाते हैं.

Saw this guy at a concert in Mumbai last night (the qr code opens his tinder profile) pic.twitter.com/uuTgEwi5Ro

— Shweta Kukreja (@ShwetaKukreja_) March 17, 2024

Tags: Ed sheeran, Tech news

FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 11:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj