Entertainment
करोड़ों की है संपत्ति, फिर भी सादगी में रहता 37 साल का ये सिंगर, जानिए कौन

सेलिब्रिटी बनने के लिए हर कोई लंबे संघर्ष को झेलकर आता है और जब मुकाम हासिल कर लेता है तो उसका रहन- सहन बोल-चाल और तौर- तरीके सब कुच बदल जाते हैं. लेकिन बहुत सी हस्तियां ऐसी भी हैं जो बड़े मुकाम पर भी सादगी को पसंद करती हैं और इनमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शुमार हैं. लेकिन यहां हम किसी स्टार नहीं बल्कि एक फेमस सिंगर के बारे में जिक्र कर रहे हैं. जो करोड़ों की संपत्ति का मालिक है लेकिन वो न तो अपने घर में नौकर रखता है और न ही किसी लग्जरी कार से सफर करता है. वो एक बड़ी हस्ती होकर भी एक आम इंसान की तरह ही रह- गुजर करता है और लाखों के लिए प्रेरणाश्रोत है.