Entertainment
कभी 500 रुपए थी इस हीरोइन की सैलरी, अब है इतने करोड़ की मालकिन, जल्द खूंखार विलेन बन मचाएगी तहलका
03
अनसूया ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म क्षणम से एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की. यह रविकांत परेपु द्वारा निर्देशित है और इसमें अदिवी शेष, अदा शर्मा और वेनेला किशोर हैं. रिलीज के बाद विनर, गायत्री, रंगस्थलम, पुष्पा: द राइज, भीष्म पर्व और अन्य जैसी कई रिलीज हुई थीं. भले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से अब तक जो फिल्में की हैं वे कम हैं, लेकिन पहचान बहुत बड़ी रही है.