क्या कल आएगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट? rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कर पाएंगे चेक – हिंदी
नई दिल्ली (RBSE Rajasthan Board Result 2024). आरबीएसई राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी से अप्रैल के बीच में हुई थी. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं (Rajasthan Board 10, 12 Result 2024). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद से लोग राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजों पर अपडेट चेक कर रहे हैं.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे. राजस्थान बोर्ड सेकंडरी यानी 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच हुई थी. वहीं, हायर सेकंडरी यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 फरवरी से 04 अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. बताया जा रहा है कि दोनों परीक्षाओं के लिए करीब 19 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था (RBSE 10, 12 Results 2024). इनमें से 6 लाख ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी.
RBSE Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कल यानी 15 मई, 2024 को जारी होने की संभावना जताई जा रही है. अभी तक राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी अपडेट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक करते रहें. बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसके अपडेट्स rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Board Passing Percentage: राजस्थान बोर्ड परीक्षा में कितने अंकों पर होंगे पास?राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही पास परसेंटेज और टॉपर लिस्ट जारी होने की भी संभावना जताई जा रही है. बोर्ड अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की थी. लेकिन ज्यादातर स्कूल अपने यहां की टॉपर्स लिस्ट घोषित कर चुके हैं. राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए हर विषय में और कुल 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है.
How to check RBSE Result 2024: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर उसका लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा (RBSE Ajmer Board Result 2024). स्टूडेंट्स प्रोविजनल मार्कशीट भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
1- आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2- रिजल्ट लॉगइन विंडो में रोल नंबर एंटर करें.
3- रोल नंबर एंटर करते ही स्टूडेंट्स को उनकी प्रोविजनल मार्कशीट मिल जाएगी.
4- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:कल है CUET यूजी परीक्षा, कैसा होगा पेपर पैटर्न, आखिरी समय पर क्या तैयारी करें?
KVS या जवाहर नवोदय, CBSE बोर्ड रिजल्ट में किसने मारी बाजी? देखें पास प्रतिशत
Tags: Rajasthan Board of Secondary Education, Rajasthan Board Results, Rajasthan news, RBSE
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:05 IST