22 साल से लोगों को फ्री पानी पिला रहा ये परिवार, गर्मी में टैंकरों का किया इंतजाम, तो कई जगह बांटे वाटर कूलर

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. भीषण गर्मी के बीच आज भी बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां पर पीने के पानी की किल्लत हो जाती है. उसी के चलते चिड़ावा शहर वासियों को पेयजल की किल्लत से भी काफी परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में चिड़ावा का ही भगोरिया परिवार एक मानवता की मिसाल पेश कर रहा है. यह परिवार पिछले 22 साल से अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए फ्री टैंकर की सेवा क्षेत्र में प्रदान करता है.
जिले में पीने के पानी के लिए प्रशासन भी व्यवस्था करने में लगा हुआ है. जिला प्रशासन जहां पर भामाशाहों समाजसेवियों व समाजसेवी संस्थाओं से मदद ले रहा है. उसी कड़ी में चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व समाजसेवी ललित भगोरिया और उनके परिवार के द्वारा भगोरिया फार्म हाउस से विभिन्न वार्डों के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है.जानकारी देते हुए अंकित भगोरिया ने बताया कि पिछले 22 साल से उनका परिवार यह मुहिम चला रहा है. इस दौरान भगोरिया परिवार गौशाला रोड स्थित संस्कृत विद्यालय चिड़ावा पुलिस थाना और पावर हाउस में वाटर कूलर भी भेंट कर चुका है.
पीने के पानी की होगी व्यवस्थाअंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टैंकर शहर वासियों के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिस भी वार्ड में पानी की किल्लत होगी उसके लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. जिन पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति अपने वार्ड में फ्री पानी का टैंकर मंगवा सकता है. अभी चिड़ावा शहर में दो टैंकर पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए लगाए गए हैं. यह टैंकर प्रशासन की मदद से वार्डों में पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:56 IST