Rajasthan
खेतड़ी कॉपर खदान हादसा, एक अधिकारी की हुई मौत, अब तक 10 को लोगों निकाला बाहर, 4 अभी फंसे हैं अंदर – Breaking Khetri copper mine accident 1 officer died till now 10 people have been evacuated 4 are still trapped inside

झुंझुनूं. झुंझुनूं के खेतड़ी कॉपर खदान हादसे को लेकर बुरी खबर सामने आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन कर खदान से बाहर निकाले गए एक अधिकारी की मौत हो गई है. हादसे में मौत के शिकार हुए उपेंद्र पांडे मुख्य सतर्कता अधिकारी थे. वे कोलकाता आई विजिलेंस टीम के सदस्य थे. तमाम कोशिश के बावजूद पांडे को बचाया नहीं जा सका. पांडे के शव को खेतड़ी केसीसी अस्पताल ले जाया गया है.
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 11:53 IST