न पानी में कूदें, न उछलें, मधुमक्खियों ने कर दिया है हमला, तो बचाव के लिए तुरंत अपनाएं ये जरूरी 4 तरीके

What To Do In A Bee Attack? : चाहे ग्रामीण इलाके हों, कस्बे या फिर शहर, मधुमक्खियों का हमला एक ऐसी घटना है, जो अक्सर सुनने को मिलती है. बुधवार को बिलोरी गांव में मधुमक्खियों द्वारा गांव वालों पर हमला करने की खबर सामने आई. इस हमले में 30 गांववाले घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसी जानकारी समाने आई कि इस गांव में एक मेला लगा था, जिसमें पूजा हुई. पूजा के दौरान हुए धुएं के चलते मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले के तुरंत बाद मेले में भगदड़ मच गई. ये कोई इकलौती घटना नहीं है. मधुमक्खियों के अटैक की अक्सर खबरें सामने आती हैं. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि हम ये जानें कि आखिर ऐसे हमलों के वक्त हमें क्या करना चाहिए और इससे सतर्क कैसे रहना चाहिए.
गांव में पेड़ों पर तो शहरों में इमारतों के बीच जब भी मधुमक्खियों का छत्ता होता है तो इसके हमले का डर बना रहता है. चिंता की बात ये है कि अक्सर हम इंटरनेट पर या आसपास से मिली जानकारी पर निर्भर रहते हैं पर इंटरनेट पर भी इसके बचाव से जुड़ी बहुत ज्यादा सही जानकारी नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे हालात में बचाव के लिए और मधुमक्खी अगर काट ले तो इलाज के लिए क्या करना चाहिए.
खतरा समझते ही भागेंअमेरिकी आंतरिक राष्ट्रीय उद्यान सेवा विभाग के सगुआरो नेशनल पार्क के एक गाइड के अनुसार, मधुमक्खियां कभी सीधे और सबसे पहले हमला नहीं करतीं. अगर मधुमक्खी आपके सिर पर हमला करे तो सतर्क हो जाएं और वहां से भागें. क्योंकि कुछ ही देर में मधुमक्खियों का दल इस इलाके में हमला कर सकता है. मधुमक्खियां जब अटैक करती हैं तो वह सैकड़ों की संख्या में होती हैं. ऐसे में आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते. इसलिए सबसे पहला कदम है कि तुरंत एक सुरक्षित स्थान की तरफ भागें.
मधुमक्खी दिखे तो हाथ न चलाएंABC News की रिपोर्ट के अनुसार अक्सर लोग मधुमक्खी की आवाज सुनते ही उसे हाथ से भगाने की कोशिश करते हैं. नेशनल पार्क के गाइड के अनुसार जब आप जोर-जोर से हाथ चलाते हैं तो मधुमक्खियां तुरंत अपनी रानी मक्खी को बचाने के लिए हमला कर देती हैं.
अपने चेहरे को बचाएं- जब भी मधुमक्खियों का हमला हो तो आप तुरंत अपने चहरे को हाथों से ढकने की कोशिश करें. मधुमक्खियां आम तौर पर शरीर पर काले धब्बों को निशाना बनाती हैं, जैसे कि आपका मुंह, नाक और आंखें, क्योंकि वे क्षेत्र सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं.
पानी में न कूदें- कई बार देखा गया है कि मधुमक्खी से बचने के लिए लोग अक्सर पानी में कूद जाते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे आप मधुमक्खी से नहीं बच पाएंगे, साथ ही आपके डूबने का डर भी बन जाता है.
जैसे ही आप देखें कि आपको मधुमक्खियों ने काटा है, तुरंत इस ढंक को अपने शरीर से निकालने की कोशिश करें, क्योंकि ये जहरीला हो सकता है. अगर आपको बहुत ज्यादा ढंक लग चुके हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं वरना ये खतरनाक साबित हो सकता है.
Tags: Health, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 19:35 IST