Rajasthan
क्या Dhoni के ऊपर Virat होंगे? जाने आज के Match का हाल! #local18 – हिंदी
May 18, 2024, 12:17 IST Rajasthan
चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं आरसीबी को ये मैच 18 ओवरों या चेन्नई जो टारगेट दे उसे 18.5 ओवरों में हासिल करना होगा तभी ये टीम प्लेऑफ में जा सकती है। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है और इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है.