‘इतने साल खेलने के बाद मुझे…’ भावुक होकर रोहित शर्मा बोले- हम खुद कसूरवार हैं

हाइलाइट्स
खराब प्रदर्शन के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में दसवें नंबर पर रही
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस आईपीएल में 8 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर रहते हुए विदाई ली. कप्तान पंड्या का प्रदर्शन भी फीका रहा. ‘हिटमैन’ ने कहा कि उनकी टीम ने इसपर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया. अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके रोहित आईपीएल के इस सीजन में दूसरे चरण में 6 मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जियो सिनेमा (JioCinema) मैच सेंटर लाइव पर कहा ,‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा.’ उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
‘इतने साल खेलने के बाद मुझे…’ भावुक होकर रोहित शर्मा बोले- हम खुद कसूरवार हैं
हैदराबाद की नजर टॉप 2 में एंट्री पर… भारत छोड़ इंग्लैंड लौटा पंजाब का कार्यवाहक कप्तान, जितेश संभालेंगे कमान
‘मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं’रोहित ने कहा ,‘मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं. अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं. हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिये हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की. हमने ऐसे मैच गंवाए जो जीतने चाहिए थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है. आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिए.’ भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 विश्व कप की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी.
‘हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया’बकौल रोहित शर्मा,‘आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहते हैं. हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया. आईपीएल के इस सत्र से पहले ही विश्व कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था.’ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के बाद वापसी हुई है वहीं संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी पहली बार शामिल किया गया है.
Tags: IPL 2024, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 19:47 IST