RBSE Result: Farmer’s son tops after studying in government school, dreams of becoming IAS, topper said he met Anand Sir of Super 30 in real life
राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में राज्य के 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. नीमकाथाना क्षेत्र के टाटाला गांव में रहने वाले सोनू यादव ने आर्ट्स वर्ग में 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. सोनू यादव ने बिहार (पटना) के सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए यह सफलता हासिल की है. सोनू ने बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान कभी भी मोबाइल का उपयोग नहीं किया.
पाटन क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढ़कर टॉप करने वाले सोनू यादव के पिता राजपाल यादव एक सामान्य किसान हैं और उनकी माता सुनीता देवी ग्रहणी है. सोनू यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि शिक्षा को लेकर उनके पिता हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, उनकी पॉजिटिव एनर्जी ही हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है. माता-पिता के अलावा सोनू के परिवार में दो बहने हैं जो कॉलेज में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी बाद में बने बिजनेस पार्टनर, स्ट्रेस नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज लाखों में हो रही कमाई
IAS बनना चाहता है सोनूसोनू का सपना आईएएस बनने का है. उसने बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर कलेक्टर बनना चाहता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में दबे कुचले वर्ग के लोगों की मदद कर सके और सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तरह ही अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सके.
सरकारी स्कूल में सुपर 30 के आनंद सरसोनू ने बताया कि सरकारी स्कूल के टीचर्स ने पढ़ाई में उनका खूब साथ दिया है. सोनू के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाले संजय सर रियल लाइफ के सुपर 30 वाले आनंद सर हैं, स्कूल में पढ़ाने वाले संजय सर एक ही क्लास में तीन सब्जेक्ट पढ़ाते हैं. सोनू की सरकारी स्कूल का परिणाम 100% रहा है. संजय सर हमें हिंदी साहित्य, हिंदी अनिवार्य और भूगोल पढ़ते थे उनका पढ़ाने का तरीका बहुत ही अच्छा है, उनके द्वारा पढ़ाए गए सब्जेक्ट में सभी के अच्छे नंबर आए हैं.
Tags: 12th Board exam, 12th results, Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:25 IST