दिल्ली के दुर्गापुरी में भीषण आग…धूं धूं कर जल गई 4 मंजिला इमारत, नहीं बच सकी युवक की जान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार की सुबह चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वो इमारत के ग्राउंड फ्लोरपर पर स्थित एक कपड़ा कंपनी के शोरूम में काम करता था. दिल्ली फायर सर्विस (DFC) के एक अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे रेमंड कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि आग पूरी इमारत में फैल चुकी थी.
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग अभियान चलाया गया. इमारत में रहने वाला एक व्यक्ति लापता था. उन्होंने बताया कि बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज के क्षेत्र पर बनी है और इसके मालिक पदम सिंह और उनका भाई संजय सिंह हैं.
उन्होंने बताया कि शोरूम ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर से चलाया जा रहा था. इमारत की दूसरी मंजिल पर एक गोदाम है और तीसरी-चौथी मंजिल पर आवासीय क्वार्टर हैं. अधिकारी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो जितेंद्र उर्फ छोटू को छोड़कर सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गये थे. वह शोरूम में काम करते थे और वहीं रहते थे. पहली मंजिल से बरामद जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण भूतल में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है लेकिन फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा. पुलिस ने पदम सिंह और संजय सिंह के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 21:59 IST