डेंगू में रामबाण है इस जानवर का दूध, रोज पीने पर पुराने से पुराना गठिया रोग होगा दूर, जानें कौन
हजारीबाग. गाय-भैंस के अलावा आजकल लोग बकरी के दूध का सेवन खूब कर रहे हैं. बकरी का दूध कई मामलों में गाय भैंस के दूध से काफी फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेदिक से लेकर एलोपैथिक डॉक्टर भी बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह देते हैं. कई रोगों में बकरी का दूध काफी कारगर माना जाता है.
इस संबंध में हजारीबाग के सदर अस्पताल के आयुष विभाग के डॉ. मकरंद कुमार (BAMS, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय बिहार, अनुभव 24 वर्ष) बताते हैं कि बकरी का दूध काफी फायदेमंद होता है. यही कारण था कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गाय-भैंस के बजाए बकरी के दूध का सेवन करते थे. गाय-भैंस की तुलना में बकरी का दूध काफी सुपाच्य होता है. साथ ही यह गैस नहीं बनाता. इसे आसानी से सभी पचा सकते हैं.
डेंगू में अधिक कारगरडॉक्टर ने बताया कि बकरी का दूध डेंगू में सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है. डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी का दूध पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है. साथ ही दूध के पौष्टिक गुण लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ करने में मदद करते हैं.
इन रोगों में भी कारगरडॉ. मकरंद ने बताया कि बकरी के दूध में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है. इससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स बढ़ते हैं. जोड़ों के दर्द में काफी कारगर माना जाता है. पुराने से पुराना गठिया रोग ठीक करने में यह मदद करता है. साथ ही यह दूध मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने में भी कारगर माना गया है. इसके लिए लोगों को सुबह या शाम बकरी के दूध का जरूरत अनुसार सेवन करना चाहिए. इसके लिए देसी नस्ल की बकरियों का दूध सर्वोत्तम माना जाता है.
Tags: Dengue fever, Goat market, Hazaribagh news, Health benefit
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 07:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.