‘विराट कोहली मेरी पहली पसंद है… उनसे ओपन कराओ’ विश्व कप से पहले दिग्गज की सलाह
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा (America vs Canada) के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग विराट कोहली को करनी चाहिए. यह बात हम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिग कह रहे हैं.
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा,” सेलेक्टर्स ने यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है. इसका मतलब साफ है कि वे लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज के लिए जा रहे हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए जाएंगे. विराट कोहली मेरे लिए भारतीय टीम की पहली पिक है. वह अपना रोल ओपनिंग में निभा सकता है और अगर उनके साथ सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसा स्कोर करने वाला खिलाड़ी पकड़ा जाता है जो ज्यादा स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं तो कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.”
‘हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं होता…’ जीत के बाद गौतम गंभीर का वीडियो वायरल
गांगुली ने भी किया था ओपनिंग करने का सपोर्टसौरव गांगुली ने इससे पहले कहा था कि विराट सच में कमाल का खेल रहे हैं. पिछली नाईट विराट ने जो बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी. उन्होंने जल्दी ही 90 रन बनाए. आपको उन्हें टी20 विश्व कप में ओपन करवाना चाहिए. उन्हें ओपन करना चाहिए ये उन्होंने पिछली कुछ इनिंग्स में कर के दिखाया है. भारत का स्क्वॉड काफी अच्छा है. बैटिंग में भी गहराई है साथ ही बॉलिंग खेमा भी शानदार नजर आ रहा है.
बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 14 पारियों में 708 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट का औसत 60 से ज्यादा का रहा है. इस आईपीएल में कोहली 21, 77, 83*, 22, 113*, 3, 42, 18, 51, 70*, 42, 92 , 27और 47 रन की पारी खेल चुके हैं. यह आंकड़ा देखते हुए दिग्गज सलाह दे रहे है कि विराट को विश्व कप में ओपनिंग ही करनी चाहिए.
Tags: Ricky ponting, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 19:12 IST