Health
हड्डियों में रहता है दर्द और हल्की चोट पर भी होता है फ्रैक्चर, कहीं बोन कैंसर तो नहीं? इन 5 शुरुआती लक्षणों पर करें गौर

05
वजन कम होते जाना- यदि आपका वजन लगातार बिना मेहनत किए ही कम हो रहा है तो इसे हल्के में न लें. कई बार ये किसी खतरनाक बीमारी के होने से भी होती है. हेल्दी खाने के बाद भी सुधार महसूस न हों तो चेकअप जरूर करा लें. इतना ही नहीं, हड्डियों का कैंसर गतिशीलता को प्रभावित करता है, खासकर जब यह पैरों की हड्डियों, स्पाइन, जांघों में हो. कई बार इसमें चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है. प्रभावित हड्डियों में दर्द और कमजोरी होने से ऐसा होता है. संपूर्ण सेहत प्रभावित होती है.