बिना हीरो की फिल्म, BO पर उड़ाया गर्दा, 3 एक्ट्रेसेस के लटके-झटकों में उलझ गई थी ऑडियंस, ओटीटी पर होगी रिलीज
नई दिल्ली: साल 2024 में भी बॉलीवुड में एक के बाद कई ऐसी फिल्में आई जिन्होंने रिलीज के बाद ही धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से एक रही करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’, जो कल यानी 24 मई को ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की लीड रोल वाली फिल्म ‘क्रू’ जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. करीना कपूर की ‘क्रू’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ‘क्रू’ ने खूब कमाई की थी। करीना कपूर और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. करीना कपूर की इस फिल्म ‘क्रू’ को ओटीटी पर रिलीज करने की सारी तैयारी हो चुकी हैं.
‘सर एक शॉट ले लो’, माधुरी दीक्षित के हीरो के सामने जब हाथ जोड़े खड़ा था प्रोड्यूसर, हीरामंडी के स्टार ने खोला राज
जानें कहां होगी स्ट्रीमकरीना, तब्बू और कृति सेनन की ये फिल्म 29 मार्च को थियेटर में रिलीज हुई थी. तीन एक्ट्रेस की केमेस्ट्री वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया था लोगों ने इनके डायरेक्शन की कला को भी खूब प्यार दिया था. लेकिन जिन लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी है, वो अब इस फिल्म को घर बैठे देखकर मजा ले सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने दी है.
प्रोड्यूसर रिया कपूर ने ‘क्रू’ का सीक्वल किया कंफर्म. (फोटो साभार: IMDb)
कब देख सकते हैं ये फिल्म?सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘क्रू’ कल यानी 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें लिखा है- ‘क्रू नेटफ्लिक्स पर लैंड हो रही है.’ इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है- ‘नेटफ्लिक्स पर कल रिलीज होगी.’
बता दें कि करीना, तब्बू और कृति सेनन पहली बार इस फिल्म के जरिए एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आई थीं. फिल्म में तीनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म के गाने से लेकर इन तीनों के ग्लैमरस अंदाज को भी काफी पसंद किया गया था.
Tags: Bollywood news, Kareena kapoor, Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 18:39 IST