Video: ऑस्ट्रेलियाई जिसने IPL में करोड़ों भारतीय का तोड़ा दिल, उसके लिए मायने नहीं रखते चाहनेवाले, चिल्लाते रहे फैंस लेकिन…

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है. क्वालिफायर में हार झेलने के बाद फाइनल में जगह बनाने के मौके का फायदा उठाते हुए राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज कर टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के भिड़ंत पक्की की. 26 मई को अब पैट कमिंस की कप्तानी में टीम आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सपना पूरा करना चाहेगी. इस मैच से पहले एक वीडियो सामने आया जिसने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. कमिंस ने जो किया वो शायद ही कोई क्रिकेटर अपने चाहने वालों के साथ करे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इस बार उंची बोली लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है. 20.5 करोड़ रुपये देकर टीम के साथ जोड़े इस धुरंधर को इस सीजन टीम की कप्तानी दी गई. फ्रेंचाइजी के फैसले पर वह खरे उतरे और टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. फाइनल से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान ने कुछ ऐसा किया है जिससे फैंस का दिल टूट गया.