Entertainment
Video: ‘ताजदार’ संग डिनर डेट पर निकली ‘हीरामंडी’ की शमा, ताहा शाह-प्रतिभा रांटा को साथ देख फिदा हुए फैंस
नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज के बाद ताहा शाह नेशनल क्रश बन गए हैं. उन्होंने ताजदार का किरदार निभाकर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं, सीरीज में शमा के रोल में नजर आईं प्रतिभा रांटा की भी खूब तारीफ हुई. बीती रात ताहा शाह और प्रतिभा रांटा डिनर डेट पर निकले, जिसका एक वीडियो सामने आया है. डिनर डेट के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दोनों सितारों को पैपराजी ने स्पॉट किया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ताहा शाह रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं. उनके पीछे प्रतिभा रांटा भी बाहर आती हैं. इस दौरान ताहा शाह व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक जींस और व्हाइट कैप में बेहद हैंडसम लगे. वहीं, प्रतिभा रांटा पिंक टॉप और डेनिम जींस में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आईं.