Health
बेहद लाभकारी है औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा, टाइफाइड को करता है छूमंतर
हम बात कर रहे हैं लताकरंज के पौधे की जिसमें कई औषधीय गुण मौजूद हैं. लताकरंज एक आयुर्वेदिक लता है. इस लता में कांटे बहुत होते हैं. इसके पत्ते, फल, शाखाएं सभी में कांटे होते हैं. इसलिए इसके पत्तों को बहुत आराम से काटना होता है.