JAIPUR TEEJ FESTIVAL ROYAL SAVARI TEEJ – शिव योग में मनेगा तीज का त्योहार

राजधानी में तीज के त्योहार (Teej Festival) का उल्लास नजर आने लगा है। श्रावण शुक्ल तृतीया पर 11 अगस्त को शिव योग के साथ राज योग व रवि योग में तीज का त्योहार मनाया जाएगा। शिव योग में पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना की जाएगी। इससे पहले मंगलवार को सिंजारा (Sinjara Festival) मनाया जाएगा, इसदिन भी शिव योग और राज योग रहेंगे। तीज के त्योहार को लेकर बाजार में रोनक नजर आने लगी है।

शिव योग में मनेगा तीज का त्योहार
– पार्वती स्वरूप तीज माता की होगी पूजा
— सिंजारा कल, तीज का त्योहार 11 अगस्त को
— सिंजारा पर शिव योग व राज योग
जयपुर। राजधानी में तीज के त्योहार (Teej Festival) का उल्लास नजर आने लगा है। श्रावण शुक्ल तृतीया पर 11 अगस्त को शिव योग के साथ राज योग व रवि योग में तीज का त्योहार मनाया जाएगा। शिव योग में पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना की जाएगी। इससे पहले मंगलवार को सिंजारा (Sinjara Festival) मनाया जाएगा, इसदिन भी शिव योग और राज योग रहेंगे। तीज के त्योहार को लेकर बाजार में रोनक नजर आने लगी है। हालांकि इस बार भी कोरोना के चलते तीज माता की शाही सवारी (Royal ride Teej) नहीं निकलेगी। तीज का मेला भी नहीं भरेगा। जनानी ड्योढी में तीज माता की पूजा कर घेवर का भोग लगाकर परंपरा निभाई जाएगी।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिव योग सोमवार रात को शुरू होगा, जो तीज के दिन 11 अगस्त को शाम 6 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। तीज के दिन राजयोग और स्थिर योग भी सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। वहीं सुबह 9.32 बजे से रवि योग शुरू हो जाएगा, जो दिनभर रहेगा। इस बार शिव योग में पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना व आराधना की जाएगी, तीज गौरी का पर्व है, ऐसे में इस दिन माता गौरी की पूजा—अर्चना करना श्रेष्ठ रहेगा।
आएगा सिंजारा
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि तीज के एक दिन पहले मंगलवार को सिंजारा मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं मेहंदी रचाएंगी। वहीं नवविवाहिताओं के पीहर से सिंजारा आएगा, जिसमें घेवर के साथ कपड़े और सुहाग की वस्तुएं आएंगी। वहीं जिन युवतियों की सगाई हो चुकी, उनके ससुराल से सिंजारा आएगा।