Entertainment
‘जब मैं उनसे मिलती तो वो हग करते, Kiss करते थे; उन्होंने मुझे 1500 रुपए दिए’, भंसाली को लेकर बोली फेमस हीरोइन

05
इंद्रेश ने भंसाली को लेकर शूटिंग के दौरान का एक जिक्र करते बताया जिसमें हीरामंडी के निर्देशक उन्हें लेकर कहते हैं, ‘देखो, रोता जा रहा है, इतना अच्छा तो किया (तुम रो क्यों रहे हो, तुमने बहुत अच्छा किया)’. फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और सराहना के प्रतीक के रूप में सेट पर मुझे 500 रुपये दिए. मैं किरदार के बारे में सोचता रहा और यह पांच मिनट तक चलता रहा.’