T20 World Cup: पंड्या के शॉट पर खिलाड़ी हुआ इंजर्ड… हाथ में लगाने पड़े 6 टांके, पहले मैच में खेलना मुश्किल

हाइलाइट्स
शोरिफुल इस्लाम के ओवर को शाकिब ने पूरा किया हार्दिक पंड्या के झन्नाटेदार शॉट रोकने के प्रयास में हुए चोटिल
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच में हार के बाद बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम चोटिल हो गए. उनके बाएं हाथ में 6 टांके लगाने पड़े. शोरिफुल का श्रीलंका के खिलाफ उनके पहले मैच में खेलना मुश्किल हो गया है. बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 7 जून को करेगी. शोरिफुल चोट की वजह से अपना ओवर भी पूरा नहीं कर सके. वह कराहते हुए फिजियो के साथ ग्राउंड से बाहर गए.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को वॉर्मअप मैच में आमने सामने थीं. भारतीय पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के शॉट को रोकने की कोशिश की. इससे उनके हाथ में चोट लग गई और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इस ओवर की अंतिम गेंद तंजीम हसन साकिब ने की.
T20 World Cup: 17 साल का खिताबी सूखा होगा खत्म! टीम इंडिया को करना होगा ये काम, क्या है दिग्गज ऑलराउंडर का गुरु मंत्र?
T20 World Cup: 11 बॉल का ओवर… 33 रन लुटाकर बॉलर हुआ शर्मसार.. युवी से 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज के क्लब में एंट्री
Shoriful Islam was badly injured by a shot hit back to him while bowling by Hardik Pandya, but Indian crowd cheered for him for his amazing pace bowling #IndvsBang #t20worldcup #hardikpandya #teamindia @mufaddal_vohra pic.twitter.com/wj2HocKJui
— Mitesh (@Mitsi619) June 2, 2024