T20 Blast: रन आउट का आसान सा मौका, पर गेंदबाज ने जाने दिया, आखिर क्यों किया ऐसा? देखें VIDEO
नई दिल्ली. टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में गजब का नजारा देखने को मिला. 2 जून को खेले गए हेम्पशायर और केन्ट (Hampshire vs Kent) के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ. जिसके लिए एक गेंदबाज की हर तरफ तारीफ हो रही है. इस गेंदबाज के पास बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि, ऐसा करने के बाद भी उनकी तारीफ हर तरफ हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बात हैं पहले इनिंग के अंतिम ओवर की. आखिरी ओवर में क्रिस वुड गेंदबाजी कर रहे थे. नॉनस्ट्राइकर एंड पर मैथ्यू पारकिनसन खड़े थे. वुड की गेंद पर स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ने गेंद को तेजी से हिट किया. गेंद सीधे आकर पारकिनसन के बॉडी पर लगी और वह वहीं गिर गए. इस दौरान पारकिनसन क्रीज से भी बाहर थे. गेंद गेंदबाज क्रिस वुड के हाथों में चली गई. उनके पास रन आउट का मौका था. लेकिन उन्होंने यहां पर खेल भावना दिखाते हुए उन्हें आउट नहीं किया.
CHRIS WOOD, A BIG SALUTE.
– Great sportsmanship in T20I Blast. pic.twitter.com/3TbMdzRdMA
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2024