निराला समाज टीम जयपुर।
गुलाबी नगरी में चौकड़ी विश्वेषश्वर जी में बारह गणगौर का रास्ता पर गौरी शंकर महादेव में दो दिवसीय नृसिंह लीला महोत्सव का भक्तों ने सम्पूर्ण आनन्द लिया। बुधवार को नृसिंह लीला एवं गुरूवार को वराह लीला का आयोजन किया गया।
गर्मी को देखते हुए इस अवसर पर भक्तोंजनों ने जगह जगह पर ठंडे पेय और आइसक्रीम वितरित करते हुए भीषण गर्मी से राहत दिलाई।
नृसिंह लीला एवं वराह लीला में स्वरूप बारह गणगौर का चौराह पर गौरी शंकर महादेव मंदिर से शाम साढ़े सात बजे खम्भ फाड कर निकले। मंदिर प्रांगण में आरती के बाद हुजूम के साथ दक्षिण की तरफ चौराहे पर गए। यहां भैरव मंदिर महादेव मंदिर पर उनकी आरती उतारी गई।
यहां से बारह गणगोर चौराहा होते हुए पश्चिम में सौथली वालों का रास्ता में पहले चौराहे पर पहुंचे। यहां से पुन: बारह गणगोर चौराह होते हुए स्वरूप काजी जी का चौराह पर पहुंचे। यहां से वापस आकर पितलियों का चौक पहुंच। यहां से बारह गणगोर पर कल्याण जी का मंदिर में इस दौ दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।
दूसरे दिन वराह लीला का स्वरूप की इसी रूट पर रहा। बच्चों और बड़ा का रेला इस दो दिवसीय समारोह में नृसिंहऔर वराह अवतार के साथ बराबर चला।
गौरी शंकर महादेव एवं दक्षिणमुखी हनुमान जी मंहत पंडित कोमल शर्मा ने बताया कि जयपुर में इस तरह के धार्मिक आयोजन सदियों से होते आ रहे है।