Entertainment
लिव-इन में रहे, गर्लफ्रेंड संग की दूसरी शादी, 3 साल बाद रशियन संग काट रहा मौज

पहली पत्नी के साथ 11 साल साथ बिताए लेकिन पहली बीवी के रहते गर्लफ्रेंड संग लिव इन रहने लगे. फिर तलाक लिया और दूसरी शादी रचाई. जिसके लिए पहली पत्नी को छोड़ा और दूसरी शादी की, वो शादी भी सिर्फ 3 साल चली और फिर तीसरी बार दिल आया और रशियन लवर को हमसफर बना लिया. उस सुपरस्टार का नाम जानते हैं?