ऐश्वर्या राय की तरह सज-धजकर किया डांस, अनुष्का शर्मा का छाया ‘कजरा रे’ अंदाज, वायरल हो रहा VIDEO

नई दिल्ली: ‘कजरा रे’ गाने पर ऐश्वर्या राय ने यादगार परफॉर्मेंस दी थीं. फिल्म ‘बंटी और बबली’ का यह गाना पॉपुलर गानों में से एक है. लोगों ने गाने के हर एक पहलू को पसंद किया था. फिर उसके बोल हों या कोरियोग्राफी या फिर कॉस्ट्यूम. गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऐश्वर्या ने अभिषेक और अमिताभ बच्चन के साथ डांस किया था. कई मशहूर हस्तियों ने गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश की थी. अब अनुष्का शर्मा का वर्जन सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.
वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसके मंच पर अनुष्का शर्मा परफॉर्म करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल और मेकअप ऐश्वर्या राय से काफी मिल रहा है. उन्होंने लहंगे के साथ ईयररिंग्स, मांग टीका और आंखों में काजल लगाया हुआ है. वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा. ‘बंटी और बबली’ की रिलीज को 19 साल गुजर गए हैं. अमिताभ बच्चन ने गाने से जुड़ी अपनी सबसे प्यारी यादों के बारे में बताया था. मेगास्टार के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या को मंच पर परफॉर्म करते हुए देखना, सबसे यादगार लम्हा था.