राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा सितंबर में , जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड/ rpsc sub inspector recruitment 2021 exam will be held in september check latest update– News18 Hindi

नई दिल्ली. RPSC SI Exam Date 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 से 15 सितंबर के बीच करेगा. इस परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 859 रिक्त पद भरे जाएंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र में परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया नौ फरवरी 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई थी. आयोग ने पहले परीक्षा की तिथि 4 सितंबर से तय की थी. लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था.
परीक्षा पैटर्न
राजस्थान एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा 400 अंकों की होगी. इसमें जनरल हिंदी से 200 प्रश्न और जनरल नॉलेज एवं जनरल साइंस से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक परीक्षा दो-दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा.
फिजिकल टेस्ट
पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर और चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर मांगी गई है. इन पदों पर मिनिमम वेट नहीं तय की गई है.
महिला उम्मीदवारों में हाइट 152 सेंटीमीटर और मिनिमम वेट 47.5 किलोग्राम मांगी गई है.
ये भी पढ़ें
BPSSC Admit Card: बिहार पुलिस एनफोर्समेंट एसआई मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड कल से होगा जारी
Lucknow University Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए रिकॉर्ड संख्या में आवेदन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.