वही शक्ल, वही अंदाज, वायरल हो रहे इस वीडियो को देख ऑडियंस को याद आए राजेश खन्ना, लोग बोले- ‘काका वापस…’
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आपने आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन जैसे कई सितारों के हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन आज आपको बॉलीवुड के जिस एक्टर के हमशक्ल से रूबरू कराने जा रहे हैं उन्हें देख आप दंग रह जाएंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर 70 के दशक के स्टार और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के हमशक्ल का वीडियो काफी छाया हुआ है. इस वीडियो में काका के हमशक्ल हूबहू एक्टर के स्टाइल में डांस और एक्ट करते दिख रहे हैं. ये पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एक्टर के हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर उन्हें कॉपी करते हुए वीडियोज साझा किए हैं और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं.
हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के इस हमशक्ल का नाम अनीस खान खान है. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर राजेश खन्ना के गानों पर वीडियोज बनाकर साझा करते रहते हैं. साथ ही वह हूबहू काका के स्टाइल को कॉपी भी करते हैं. वह राजेश खन्ना के डायलॉग्स भी कॉपी करते हैं.