भरी दुपहरी चलाता था गाड़ी, पसीने से जाता था भीग, बाइक को ही बना डाला चलता-फिरता वॉटर पार्क
इन दिनों ज्यादातर इलाकों में प्री-मॉनसून की फव्वारें पड़ रही है. बारिश से उन इलाकों में राहत है, जहां भीषण गर्मी पड़ रही थी. जयपुर में भी पिछले कुछ हफ़्तों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया था. हालांकि, बीच-बीच में बारिश होने से लोगों को राहत मिल जाती है. वैसे लोग जिन्हें इस गर्मी सड़कों पर बाइक चलाना पड़ता है, असली दिक्क्त उन लोगों को होती है.
इस साल गर्मी में कई लोगों की मौत हीटस्ट्रोक की वजह से हो गई. ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी नजर आए, जिन्होंने गर्मी को जुगाड़ से हराने का फैसला किया. इसके लिए किसी ने जुगाड़ू एसी बना डाला तो किसी ने जुगाड़ू कूलर. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ही चलता-फिरता वॉटर पार्क बना दिया. लोगों ने जब इस जुगाड़ को देखा, तो देखते ही रह गए.
कभी देखी है ऐसी बाइक?जयपुर की सड़कों पर लोगों की नजर एक अजीबोगरीब जुगाड़ पर पड़ी. सड़क पर लोगों ने एक ऐसा अजीबोगरीब बाइक देखा जो असल में चलता फिरता वॉटर पार्क था. शख्स ने अपनी बाइक को मोडिफाई कर उसमें एक शॉवर लगा दिया था. अब गर्मी में बाइक चलाते हुए शख्स पसीने से नहीं, बल्कि इस झरने के ठंडे पानी से भीग जाता है. सड़क पर आते-जाते लोग उसके इस जुगाड़ को देखकर उसका वीडियो बनाते नजर आए.