UPSC Exam 2024: भूलकर भी न करें ये काम, वर्ना टूट जाएगा IAS, IPS बनने का ख्वाब

UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को होने वाली है. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं आयोग की ओर से परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि यूपीएससी की परीक्षा में क्या लेकर जाना है और क्या नहीं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कितनी देर पहले पहुंचना है.
UPSC CSE Prelims Exam 2024: क्या पहनें और क्या न पहनें?यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 देने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर परीक्षा के लिए क्या क्या नियम कायदे बनाए गए हैं इसमें ड्रेस कोड को लेकर भी गाइडलाइन बनाई गई है जिसमें कहा गया है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए किसी विशेष ड्रेस कोड की कोई अनिवार्यता नहीं है लेकिन परीक्षार्थियों को भारी भरकम गहनें और ऐसी वैसी कोई ड्रेस पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा परीक्षा हॉल के अंदर साधारण कलाई घड़ी पहनकर जाएं, स्मार्ट वॉच पहनकर न जाएं.
UPSC Prelims Exam 2024: 30 मिनट पहले पहुंचे एग्जाम सेंटरयूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. यूपीएससी का पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. यूपीएससी की ओर से कहा गया है कि सभी परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे. एग्जाम सेंटर पर एंट्री बंद होने के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
UPSC Exam 2024: भूलकर भी न ले जाएं ये सामानयूपीएससी की परीक्षा में भूलकर भी किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट जैसे मोबाइल फोन, पेजर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच या कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस आदि न ले जाएं. इन दिशा निर्देशों को न मानने वालों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
UPSC Exam 2024: जरूर लेकर जाएं ये सामानयूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 देने के लिए उम्मीदवार अपने सभी अहम दस्तावेज जरूर लेकर जाएं. सबसे पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रख लें. ध्यान रहे परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के लिए आपको अपने ई ई-एडमिट कार्ड (प्रिंट आउट) के साथ-साथ मूल फोटो पहचान पत्र यानि आधार या अन्य कोई दस्तावेज (जिसका नंबर ई-प्रवेश पत्र में दर्ज किया हो) जरूर लेकर जाएं.
Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc examupsc results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 14:51 IST