‘फिर से हो पूरा पेपर…’ नीट परीक्षा को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा, दिमाग हिला देगी कोटा से ये ग्राउंड रिपोर्ट
कोटा. नीट परीक्षा 2024 रिजल्ट के साथ ही विवादों में फंस गई है. बीते 5 मई को हुए नीट 2024 की परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था. लेकिन इससे पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया. परिणाम जारी होते ही हड़कंप मच गया. अब नीट परीक्षा को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
साथ ही 1563 अभ्यार्थियों की परीक्षा दोबारा कराने की भी बात सामने आई है. लेकिन इसके बाद भी नीट के छात्र खुश नजर नहीं आ रहे हैं. नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का हब माने जाने वाले शहर कोटा से भी छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. की ग्राउंड रिपोर्ट में छात्रों ने चौंकाने वाली मांग की है.
फिर शुरू से कराया जाए नीट की परीक्षानीट परीक्षा को लेकर मचे पूरे देश में बवाव के बीच सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राजस्थान के शहर कोटा में नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों की भी सांसे अटकी हुई हैं. यहां के रिपोर्टर ने ग्राउंड पर जाकर छात्रों से बात की है. यहां बातचीत में छात्रों ने सरकार से मांग की है कि पूरी परीक्षा फिर शुरू से करानी चाहिए. एक छात्र ने को बताया, ‘नीट की परीक्षा में फर्जीवाड़ा होने से कोई इंकार नहीं कर सकता. नीट को लेकर हमारी राय केवल 1 है.
हम चाहते हैं कि 1563 नहीं बल्कि पूरी परीक्षा को फिर से कराया जाना चाहिए. पेपर लीक हुआ है या नहीं इसके विषय में जांच की जानी चाहिए.’ वहीं इसी परीक्षा को लेकर कोटा से नीट के छात्र ने कहा, ‘हम शुरू से ये चाहते हैं कि पूरी परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए. हम इस तरह के फर्जीवाड़ों से परेशान हो गए हैं. हमारी सालों की मेहनत एक झटके में डूब जाती है. हमारे साथ भी न्याय होना चाहिए. साथ ही सरकार से गुजारिश है कि नीट परीक्षा को फिर से कराया जाना चाहिए.’
1563 छात्रों की फिर से होगी परीक्षाबता दें कि विवादों में फंसी नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हल्ला मचा हुआ है. मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीट परीक्षा को लेकर देश के कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया है. ‘एनटीए’ (The National Testing Agency) ने अब इस मामले को भड़कता देख नया फैसला लिया है. परीक्षा देने वाले 1563 अभ्यार्थियों का पेपर फिर से कराया जाएगा.
ये अभ्यार्थी वो हैं जिनके नंबर्स को मैनेज किया गया था. अब इस परीक्षा के लिए तारीख भी जारी कर दी गई है. अब ये परीक्षा 23 जून को की जानी है. परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं नीट परीक्षा ही वर्तमान में देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
Tags: NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 17:42 IST