अमरीश पुरी को टक्कर देने वाला विलेन, पहली हिंदी फिल्म से जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, टीचर की सलाह ने बना दिया एक्टर
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कितने ही ऐसे विलेन हैं जिन्होंने अपने किरदारों को अमर बना दिया था. लेकिन जब भी विलेन की बात का जिक्र होता है तो मोगैम्बो, गब्बर जैसे विलेन का नाम लिया जाता है. लेकिन इंडस्ट्री में एक विलेन ऐसा भी रहा जिसके खुद अमरीश पुरी भी फैन थे. इस विलेन ने करियर में अपनी कॉमेडी से भी लोगों का खूब दिल जीता.
एक्टिंग लाइन में आने से पहले इस जाने माने एक्टर ने मराठी नाटकों में काम किया. वहीं एक टीचर को इनका अभिनय इतना पसंद आ गया कि उन्होंने इन्हें एक्टिंग में ही करियर बनाने की सलाह दे डाली. लगभग 50 नाटकों के बाद इस टैलेंटेड एक्टर ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. एक्टिंग का जूनून ऐसा था कि इनके पिता ने इनकी शादी भी करा दी थी कि एक्टिंग का भूत इनके सिर से उतर जाएगा, लेकिन ऐसा ना हो सका. इंडस्ट्री में उन्होंने विलेन बनकर तो इतिहास ही रच दिया था.
अनुपमा एक्टर ने खोला सफलता का राज, बोले- ‘किस्मत चांस देती है, लेकिन कामयाबी कड़ी मेहनतृ डेडिकेशन से मिलती है’
पहली फिल्म से ही जीता फिल्मफेयर अवार्डफिल्मी दुनिया के वो जाने माने विलेन थे सदाशिव अमरापुरकर, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में आने से पहले मराठी में काफी काम किया हुआ था. लेकिन हिंदी की पहली फिल्म ‘अर्धसत्य’ में उन्होंने अपने काम से लोगों का ऐसा दिल जीता कि फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया. डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने 1987 में ‘पुराना मंदिर’, ‘नासूर’, ‘मुद्दत’, ‘जवानी’ और ‘खामोश’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए.
धर्मेंद्र की फिल्म से बदली इमेजसदाशिव अमरापुरकर यूं तो करियर में हर तरह के किरदार निभा रहे थे. लेकिन धर्मेन्द्र की फिल्म ‘हुकूमत’ के बाद उन्हें ज्यादातर विलेन के रोल ही ऑफर होने लगे थे. इसके बाद वह फिल्म ‘मोहरे’, ‘खतरों के खिलाडी’, ‘कालचक्र’, ‘ईश्वर’, ‘एलान ए जंग’, ‘फरिश्ते’, ‘वीरू दादा’ और ‘बेगुनाह’ जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में ही नजर आए और लोगों का दिल जीतते गए.
संजय दत्त की फिल्म में हिला दिया था बॉक्स ऑफिससाल 1991 में सदाशिव अमरापुरकर संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क’ में नजर आए थे. इस फिल्म में निभाया उनका किन्नर वाला विलेन का किरदार तो शायद ही कभी कोई भूल पाएगा. अपने इस किरदार से उन्होंने जो पहचान बनाई उस लोग आज उनके इस दुनिया से जाने के बाद भी भुला नहीं पाए हैं. फिल्म ‘सड़क’ में उन्होंने किन्नर का किरदार निभाकर तो इतिहास रच दिया था. खुद अमरीश पुरी भी उनके इस किरदार को देखकर तारीफ किए बिना नहीं रुक पाए थे. उन्होंने ये किरदार निभाकर इंडस्ट्री में धाक जमा ली थी.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 21:24 IST