Tech

बैंक अकाउंट है खाली, रुपे क्रेडिट कार्ड भी नहीं है, तब भी Amazon यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए प्रोसेस – Amazon is planning to launch the credit on upi feature

नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. आमतौर पर लोग बैंक अकाउंट या रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए यूपीआई पेमेंट करते हैं. हालांकि अब बैंक अकाउंट में पैसे नहीं रहने पर या रुपे क्रेडिट कार्ड नहीं होने पर भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल कुछ बैंक क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line On UPI) की सुविधा दे रहे हैं. जल्द अमेजन पे (Amazon Pay) के यूजर्स को ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ की सुविधा मिलने वाली है.

बता दें कि दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विस आर्म अमेजन पे साल 2024 की पहली छमाही में क्रेडिट ऑन यूपीआई सुविधा लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस सुविधा के जरिए कंपनी का लक्ष्य क्रेडिट के उपयोग और कवरेज का विस्तार करना है.

ये भी पढ़ें- ICICI बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए अब कितने बैंक दे रहे ये सर्विस

बहुत आसान होगा प्रोसेसअमेजन पे के यूजर्स जब मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट करेंगे तो उन्हें बैंक अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड के अलावा ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ का ऑप्शन मिलेगा. एक निश्चित अवधि के दौरान ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ के जरिए किए गए सभी पेमेंट का बिल जनरेट होगा जिसे यूजर्स को तय तारीख तक चुकाना होगा.

क्या है Credit Line On UPIयूजर्स की सुविधा के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से क्रेडिट लाइन लिंक करने की सर्विस ‘Credit Line On UPI’ शुरू कर दी है. इससे अब बड़ी आसानी से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन (Pre-Sanctioned Credit Line) को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोषणा की थी. फिलहाल सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से जोड़ा जा सकता है.

साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधासाल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है. यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी या यूपीआई क्यूआर कोड की जरूरत पड़ती है. यूपीआई ऐप के जरिए आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं. यूपीआई से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्‍सपायरी डेट आदि की जरूरत नहीं होती.

Tags: Amazon pay, UPI Payment

FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 17:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj