कैसे समझें बच्चे के पेट में हैं कीड़े? इन लक्षणों से करें पहचान, डॉक्टर ने बताया डीवर्मिंग का सही तरीका
Symptoms of stomach worms :अगर आपके बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा, उसे भूख नहीं लगती, मिट्टी या चॉक खाता है या पेट में दर्द की शिकायत करता रहता है, तो यह पेट में कीड़े होने का लक्षण हो सकता है. दरअसल, पेट में कीड़े होना बच्चों ही नहीं, बड़ों में भी काफी आम समस्या है, जो परजीवी के रूप में आंतों के अंदर प्रवेश करते हैं. बता दें कि दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी पेट में कीड़े की परेशानी से जूझ रही है. खासतौर पर भारत जैसे विकासशील देशों के बच्चों में यह परेशानी काफी आम है. तो आखिर हम कैसे समझें कि बच्चे की ये परेशानियां पेट में कीड़ों की वजह से हो रही है.
पेट में कीड़े होने के लक्षणफोर्टिस हॉस्पिटल, कांगड़ा के पीडियाट्रिक एंड नियोनेटोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत आनंद (Dr. Puneet Anand) ने इंस्टाग्राम पर डीवर्मिंग पर जानकारी देते हुए बताया कि अगर बच्चा खाना नहीं खाना चाह रहा, बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा, बार-बार डायरिया की परेशानी रहती है, पेट में दर्द की शिकायत करता है, एनल (Anal Area) एरिया में खुजली रहती है, तो यह पेट में कीड़े की परेशानी के लक्षण हो सकते हैं.