Rajasthan
अजमेर के किशनगढ़ सब्जी मंडी में मीट फेंके जाने से भारी बवाल !| Prime Debate – हिंदी

June 19, 2024, 20:38 IST Rajasthan
Ajmer News Live : अजमेर के किशनगढ़ सब्जी मंडी में मीट फेंके जाने से भारी बवाल !| Prime Debate अजमेर जिले के किशनगढ़ में कुछ लोग जानबूझकर दो समुदायों में दंगा कराने कोशिश कर रहे हैं। तभी तो सब्जी मंडी में आकर मांस के टुकड़े फेंककर भाग गए। वहीं बाजार बंद हो गया है, पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।